Pakistan ने एक बार फिर सीज़फायर तोड़ते हुए Jammu-Kashmir में भारी गोलीबारी और गोलेबारी शुरू कर दी। इस हमले में अब तक 6 लोगों की जान चली गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। Indian Army ने भी Pakistan को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है।
ये हमला उस वक्त हुआ जब भारत ने ‘Operation Sindoor’ के तहत Pakistan और POK के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया था। India ने 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें बहावलपुर, मुरिदके और सियालकोट जैसे जगहें शामिल थीं।
ऑपरेशन के बाद, 6 और 7 मई की रात Pakistan ने बौखलाहट में LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास भारी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट को भी सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा।
Pakistan की तरफ से कुपवाड़ा, बारामुला और पूंछ जिलों में मोर्टार शेलिंग की गई। कई घर और दुकानें तबाह हो गईं। मरने वालों में 3 आम नागरिक भी शामिल हैं, जो सो रहे थे जब उनके घर पर गोला गिरा।
Indian Army ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, Pakistan की कई चौकियां तबाह कर दी गई हैं। सेना ने साफ कहा है कि अगर Pakistan फिर से हमला करता है, तो जवाब और भी ज़्यादा कड़ा होगा।
सूत्रों का कहना है कि Pakistan अब किसी भी वक्त युद्ध की घोषणा कर सकता है। पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
देशभर के लोग सोशल मीडिया पर #OperationSindoor और #IndiaStrikesBack जैसे हैशटैग के ज़रिए भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं।