28.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025

Charu Asopa का फूटा गुस्सा: ‘Ex पति ने मेरी इज़्ज़त पर सवाल उठाया, अब चुप नहीं बैठूंगी’

Charu Asopa का फूटा गुस्सा: 'Ex पति ने मेरी इज़्ज़त पर सवाल उठाया, अब चुप नहीं बैठूंगी'

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

टीवी एक्ट्रेस Charu Asopa और उनके Ex-husband Rajeev Sen के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। Rajeev ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर आरोप लगाया कि चारू ने उन्हें अपनी बेटी जियाना से मिलने नहीं दिया। अब Charu ने इसका जवाब एक वीडियो के जरिए दिया है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्होंने कभी Rajeev को बेटी से मिलने से नहीं रोका।

Charu ने कहा कि जब भी कोई जरूरी प्लान नहीं होता था, तो वह खुद Ziana को Sushmita Sen के घर ले जाती थीं, ताकि उसका अपने पिता से रिश्ता बना रहे। उन्होंने कहा, “मैंने कभी Ziaana और उसके पापा के बॉन्ड में रुकावट नहीं डाली।”

Charu ने बताया कि उन्होंने मुंबई छोड़कर Bikaner इसलिए शिफ्ट किया क्योंकि Mumbai में रहना बहुत महंगा था। Rajeev ने वादा किया था कि वह फ्लैट का किराया देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए Charu ने Bikaner में अपना घर खरीद लिया और मेहनत करके अपनी बेटी को बेहतर जिंदगी देने का फैसला लिया।

उन्होंने यह भी बताया कि तलाक के बाद वो Rajeev और Ziana के साथ दुबई गई थीं, लेकिन सिर्फ बेटी के लिए। लोगों ने सोचा कि दोनों फिर से साथ आ गए, लेकिन Charu ने कहा, “मैं अपनी बच्ची की खातिर ये सब कर रही थी।”

Charu का गुस्सा तब फूटा जब Rajeev ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए। Charu ने कहा, “कोई भी आदमी ये कहे कि मैंने उसे किसी दोस्त के साथ रंगे हाथ पकड़ा, तो बहुत दुख होता है। मैं उनकी एक्स वाइफ या बेटी की मां ही नहीं, एक औरत भी हूं। किसी महिला के चरित्र पर यूं उंगली उठाना गलत है।”

अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग Charu Asopa को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!