India-Pakistan के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। China ने पहली बार अपनी बेहद घातक परमाणु मिसाइल DF-5B की ताकत दुनिया को दिखा दी है। यह मिसाइल इतनी खतरनाक है कि America तक तबाही मचा सकती है।
DF-5B की रेंज करीब 12,000 किलोमीटर बताई जा रही है। इसका मतलब ये है कि America, यूरोप और कई बड़े देश इसके निशाने पर हैं। इसका वजन 183 टन है और कहा जा रहा है कि यह Japan पर गिरे एटम बम से 200 गुना ज्यादा खतरनाक है।
ये खुलासा ऐसे वक्त पर हुआ है जब India और Pakistan के बीच हाल ही में हुए Operation Sindoor के बाद माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया है। Pakistan को Turkey और China का साथ मिल रहा है। ऐसे में China की मिसाइल ताकत दिखाना पूरी दुनिया को सीधी चेतावनी माना जा रहा है।
China ने इस मिसाइल का टेस्ट बेहद गोपनीय रखा था, लेकिन अब खुद उसने इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन अपनी परमाणु ताकत को लगातार बढ़ा रहा है। America की रिपोर्ट के मुताबिक, cHINA के पास इस समय 600 से ज्यादा एक्टिव परमाणु हथियार हैं। 2030 तक ये आंकड़ा 1000 से भी ज्यादा हो सकता है।
भारत, अमेरिका, रूस, पाकिस्तान, फ्रांस, यूके और नॉर्थ कोरिया जैसे देशों के पास पहले से परमाणु हथियार हैं। लेकिन अब चीन की नई मिसाइल DF-5B ने नई चिंता खड़ी कर दी है।
दुनिया में पहले से ही कई जंग के हालात हैं और ऐसे में China की ये चाल हालात को और खतरनाक बना सकती है।