चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जो कभी जीत की गारंटी मानी जाती थी, अब लगातार हार का सामना कर रही है। IPL 2025 में मुंबई पर शानदार जीत के बाद ऐसा लग रहा था कि Dhoni की टीम इस बार धमाल मचाएगी, लेकिन इसके बाद चार लगातार हार ने फैंस को हैरान कर दिया है।
8 अप्रैल को पंजाब किंग्स से 18 रनों की हार ने CSK की कमज़ोरियों को खुलकर सामने ला दिया। बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, हर विभाग में टीम फीकी नजर आ रही है। Captain Rituraj Gaikwad की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं, वहीं Dhoni की फिटनेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Sights we have come to cherish over many years 💛
MS Dhoni produced a fighting knock of 27(12) 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK | @msdhoni pic.twitter.com/Y3ksZl8ozS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
गेंदबाज़ी में Noor Ahmed और Khalil Ahmed को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ पाया। Matheesha Pathirana, Jadeja और Ashwin जैसे अनुभवी गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाज़ी में भी हाल बुरा है—रचिन रवींद्र, शिवम दुबे और कप्तान गायकवाड़ ने रन तो बनाए, लेकिन कोई मैच जिताऊ पारी नहीं खेल सके।
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2025
सबसे बड़ी चिंता का विषय रही है फील्डिंग। पंजाब के खिलाफ मैच में सीएसके ने एक के बाद एक आसान कैच टपकाए, जिसका फायदा पंजाब के बल्लेबाज़ों ने खूब उठाया। Priyansh Arya ने 39 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि Shashank Singh ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली।
अब सवाल ये उठता है कि क्या चेन्नई की टीम अपने पुराने फॉर्म को वापिस पा सकेगी या यह season उनके लिए एक और बुरे सपने जैसा रहेगा। फैंस अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि धोनी जादू करेंगे, लेकिन हर मैच के साथ वो उम्मीद भी कमजोर पड़ती जा रही है।