22.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

क्रिकेट का महाकुंभ में धमाकेदार कमबैक! 128 साल बाद Olympic में होगी बल्ले-बल्ले

क्रिकेट का महाकुंभ में धमाकेदार कमबैक! 128 साल बाद Olympic में होगी बल्ले-बल्ले

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। 128 साल बाद क्रिकेट की Olympic में शानदार वापसी होने जा रही है। लॉस एंजेलिस 2028 olympics में अब चौकों-छक्कों की भी गूंज सुनाई देगी। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि क्रिकेट को 2028 के खेलों में शामिल किया गया है.

1900 के Paris Olympic के बाद यह पहली बार होगा जब क्रिकेट को फिर से ओलंपिक का हिस्सा बनाया गया है। तब सिर्फ एक मैच हुआ था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने France को हराया था। लेकिन अब कहानी बदल चुकी है—इस बार पुरुषों और महिलाओं दोनों कैटेगरी में छह-छह टीमें मैदान में उतरेंगी और कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

क्रिकेट के अलावा चार और खेलों को LA ओलंपिक में जगह मिली है: स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल. अमेरिका को बतौर मेजबान क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधे एंट्री मिल सकती है।

T20 फॉर्मेट को चुना गया है, क्योंकि यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। करीब 100 देश इस फॉर्मेट को खेलते हैं, जिससे क्वालिफिकेशन का मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होने वाला है।

इस फैसले का श्रेय लंबे कैंपेन को जाता है जो 2021 में शुरू हुआ था। ICC और LA28 की ऑर्गनाइजिंग कमेटी ने मिलकर इस मिशन को पूरा किया. खास बात ये है कि India ने भी 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2023 एशियन गेम्स में क्रिकेट में गोल्ड झटका है, जिससे यह साबित होता है कि क्रिकेट का ग्लोबल प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।

अब सबकी नजर 2028 पर टिकी है, जहां पहली बार T20 क्रिकेट में दुनिया की टॉप टीमें Olympic Gold के लिए भिड़ेंगी. तैयार हो जाइए क्रिकेट का रोमांच olympic में देखने के लिए—क्योंकि अब ओलंपिक में भी बजेगा बल्ला।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!