13.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025

Iran में फंसे Indian Students पर मंडराया खतरा! Israeli हमलों के बीच India ने शुरू किया ‘Rescue Mission’

Iran में फंसे Indian Students पर मंडराया खतरा! Israeli हमलों के बीच India ने शुरू किया 'Rescue Mission'

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Tehran पर Israel के जबरदस्त हमले के बाद Iran में रह रहे Indian Students की जान पर बन आई है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि India सरकार को Iran में फंसे Indian Students को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि Iran में पढ़ाई कर रहे छात्रों को Indian Embassy की मदद से सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है।

Tehran, Shiraz और Qum जैसे शहरों में पढ़ाई कर रहे करीब 2000 भारतीय छात्र अब लगातार डर के साये में जी रहे हैं। इनमें से अधिकतर छात्र Jammu-Kashmir से ताल्लुक रखते हैं और मेडिकल समेत Other professional courses कर रहे हैं। इन छात्रों के माता-पिता का धैर्य अब जवाब दे चुका है। रविवार को Srinagar में दर्जनों परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द ईरान से निकाला जाए।

भारत सरकार ने भरोसा दिलाया है कि Iran में फंसे हर भारतीय की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है। Foreign Minister S. Jaishankar ने Jammu-Kashmir के Chief Minister Omar Abdullah से बातचीत कर इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। Omar Abdullah ने कहा, “मैं एक अभिभावक के रूप में हर पैरेंट को भरोसा देता हूं कि सरकार छात्रों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।”

वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो छात्रों को Iran से निकालने का फैसला भी जल्द लिया जा सकता है। फिलहाल छात्रों को सुरक्षित इलाकों में भेजा जा रहा है और अन्य विकल्पों पर भी विचार हो रहा है।

Iran में इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। Israeli हमलों ने वहां के हालात को और बिगाड़ दिया है। Indian Government हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी भारतीय को नुकसान न पहुंचे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!