28.1 C
Delhi
Wednesday, July 30, 2025

दिल्ली: झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, राहुल गांधी बोले- “हजारों गरीब बेघर, भाजपा सरकार संवेदनहीन”

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

दिल्ली के अशोक विहार और वजीरपुर इलाकों में अतिक्रमण-रोधी अभियान के तहत सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ियां ढहाए जाने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने रविवार, 27 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वे प्रभावित परिवारों से बातचीत करते नजर आए। उन्होंने भावुक अपील करते हुए लिखा, “सोचिए, अगर आपके अपने मां-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए… दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा, “जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी जिंदगी बसी थी, उन्हें भाजपा सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया। ये सिर्फ घर नहीं थे, ये उनके सपने, उनका सम्मान और जीने का सहारा था।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के नाम पर किया गया यह कदम भाजपा की गरीबों के प्रति संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को उजागर करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने पिछले महीने अशोक विहार में 300 से अधिक झुग्गियां तोड़ी थीं, जबकि भारतीय रेलवे ने वजीरपुर क्षेत्र में इसी तरह की कार्रवाई की थी। राहुल गांधी ने प्रभावित परिवारों को हर संभव कानूनी सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इसे सिर्फ घरों की लड़ाई नहीं, बल्कि इंसाफ और इंसानियत की लड़ाई करार दिया और कहा, “हम हर मोर्चे पर इन उजड़े परिवारों के साथ मज़बूती से खड़े रहेंगे।”

दिल्ली के इन इलाकों में प्रशासन की यह कार्रवाई जहां कानून का पालन कराने की बात कही जा रही है, वहीं विपक्ष और प्रभावित परिवार इसे अत्याचार और संवेदनहीनता बता रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!