बॉलीवुड की देसी गर्ल Priyanka Chopra एक बार फिर इंटरनेशनल इवेंट में अपने जलवे बिखेरती नजर आईं। Italy के सिसिली में हुए मशहूर ज्वेलरी ब्रांड Bvlgari के शानदार इवेंट में Priyanka ने अपनी स्टाइल और ग्रेस से सभी का दिल जीत लिया। उनके साथ इस ग्लैमरस रात में मौजूद थीं चीनी एक्ट्रेस Liu Yifei और के-पॉप सेंसेशन BLACKPINK की Lisa।
Priyanka Chopra ने इस इवेंट में बेज रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। Liu Yifei शाइनी ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद एलिगेंट दिखीं, वहीं Lisa ने सफेद और पीले रंग की आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा।
तीनों ग्लोबल स्टार्स ने साथ में कैमरे के सामने पोज दिए। फोटो सेशन के बाद प्रियंका ने फोटोग्राफर्स का धन्यवाद ‘नमस्ते’ कर के किया, जिसे देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हुए।
इवेंट की डिनर पार्टी में भी Priyanka ने चार चांद लगा दिए। एक वीडियो में देखा गया कि प्रियंका, Bulgari के CEO जीन-क्रिस्टोफ बाबिन के साथ बातचीत कर रही थीं। वहीं एक अन्य क्लिप में प्रियंका और Lisa हंसी-मजाक करती नजर आईं, जहां प्रियंका ने मजाक में Lisa से अपनी जगह बदलने को कहा और दोनों हंसते-हंसते फोटो खिंचवाने लगीं।
बता दें कि Priyanka Chopra पिछले साल भी इस ब्रांड के इवेंट में शामिल हुई थीं और Anne Hathaway व Shu Qi के साथ स्टनिंग लुक में नजर आई थीं। Priyanka लंबे समय से Bvlgari की ब्रांड एम्बेसडर हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो Priyanka जल्द ही ‘Heads of State’ में Idris Elba और John Cena के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘The Bluff’ में एक महिला समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी और SS राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
‘Citadel 2’ में भी उनकी वापसी होगी, हालांकि इसका रिलीज अब 2026 तक टल गया है।