Prime Minister Narendra Modi ने कहा है कि टेक्नोलॉजी अब गरीबों को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा हथियार बन चुकी है। Digital India Campaign के 11 साल पूरे होने पर PM Modi ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि देश में एक खामोश क्रांति थी जिसने सब कुछ बदल दिया।
Digital India की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को हुई थी। इसका मकसद था सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन लाना, हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाना और देश को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना। आज यह सपना हकीकत बन चुका है।
PM Modi ने लिखा कि इस पहल ने गरीबों के जीवन को आसान बना दिया है। अब सरकार की हर सेवा मोबाइल या कंप्यूटर पर कुछ क्लिक में मिल जाती है। पहले जो काम दफ्तरों में घंटों लगते थे, अब कुछ मिनटों में हो जाते हैं।
How Digital India Rebooted Governance for Every Citizen?
11 years ago, a silent digital revolution began—reshaping how India connects, governs, and grows.Under PM @narendramodi’s visionary leadership, the Digital India initiative has turned technology into a tool for… pic.twitter.com/RkKZrxeXdJ
— MyGovIndia (@mygovindia) June 12, 2025
उन्होंने कहा कि Digital India ने न सिर्फ शहरों में, बल्कि गांवों में भी बड़ा बदलाव लाया है। अब गांव के लोग भी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, बैंकिंग कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे अपने खाते में पा रहे हैं।
पीएम ने बताया कि देश के युवा टेक्नोलॉजी में नए-नए इनोवेशन कर रहे हैं। यह भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है और दुनिया के सामने एक टेक्नोलॉजी पावर की तरह पेश कर रहा है।
My government India ने भी इस मौके पर लिखा कि Digital India ने India को एक नई पहचान दी है। अब गांव से लेकर शहर तक हर कोई जुड़ा हुआ है, आगे बढ़ रहा है और डिजिटल दुनिया का हिस्सा बन चुका है।
Digital India की ये 11 साल की यात्रा दिखाती है कि जब इरादा मजबूत हो, तो टेक्नोलॉजी हर इंसान की ताकत बन सकती है।
