36.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

UPI से एक लाख तक निकाल सकेंगे EPFO का पैसा, जून में होगा बड़ा बदलाव

EPFO मेंबर्स के लिए गुड न्यूज आई है. मई के अंत या फिर जून की शुरुआत से ईपीएफओ में जमा डिपॉजिट को यूपीआई के माध्यम से विड्रॉल किया जा सकेगा. खास बात तो ये है कि ईपीएफओ मेंबर्स एक लाख रुपए रुपया विड्रॉल कर सकेंगे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

सरकार तेजी के साथ फाइनेंशियल मोर्चे पर डिजिटल की ओर कदम बढ़ा रही है. यूपीआई इसका जीता जागता उदाहरण है. जो ना सिर्फ भारत में सफल हुआ है. बल्कि दुनिया के कई देश इसे अपना चुके हैं. अब इसका इसका इस्तेमाल कई दूसरे कामों में भी करने की प्लानिंग चल रही है. खबर है कि आने वाले कुछ महीनों में आप यूपीआई के माध्यम ईपीएफओ का पैसा भी निकाल सकेंगे. इस पर तेजी के साथ काम चल रहा है. अनुमान है कि जून के महीने में ये व्यवस्था शुरू हो जाएगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह की प्लानिंग सामने आई है.

UPI से निकलेगा ईपीएफओ का पैसा

डिजिटल सेक्टर में कदम बढ़ाते हुए, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) UPI-बेस्ड क्लेम प्रोसेस शुरू करने की तैयारी कर रहा है. जिससे ईपीएफओ मेंबर्स अपने प्रोविडेंट फंड को तुरंत निकाल सकेंगे. श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने जानकारी देते हुए कहा कि एफिशिएंसी में सुधार लाने और ट्रांजेक्शन टाइमिंग को कम करने के उद्देश्य से इस कदम को उठाया जा रहा है. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में डावरा ने पुष्टि की कि यह सुविधा मई के अंत या जून तक लाइव हो जाएगी, जो ईपीएफओ मेंबर्स के अपनी बचत तक पहुंचने के तरीके में एक बड़ा बदलाव होगा.

एक लाख तक विड्रॉल

उन्होंने कहा कि आवश्यक टेस्टिंग करने के बाद, हम मई के अंत तक ईपीएफओ क्लेम के लिए UPI फ्रंटएंड शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं. इससे सभी सदस्यों को लाभ होगा, क्योंकि वे अपने ईपीएफओ अकाउंट को सीधे UPI इंटरफेस में देख पाएंगे और ऑटो-क्लेम कर पाएंगे. यदि उपभोक्ता पात्र है तो अप्रूवल प्रोसेस इंस्टैंट हो जाएगा, जिससे उनके अकाउंट में तुरंत पैसा आ जाएगा. डावरा ने एएनआई को बताया कि सदस्य ऑटो सिस्टम के माध्यम से तुरंत 1 लाख रुपए तक निकाल सकेंगे और ट्रांसफर के लिए अपना पसंदीदा बैंक अकाउंट चुन सकेंगे.

EPFO में आएगी नई क्रांति

वर्तमान में, EPFO ​​सदस्यों को क्लेम प्रोसेस से गुजरना पड़ता है जिसमें 2-3 दिन लगते हैं. UPI इंटीग्रेशन शुरू होने के बाद, विड्रॉल कुछ घंटों या मिनटों में पूरी होने की उम्मीद है. इस सुविधा से प्रोविडेंट फंड प्रोसेस में क्रांति आने की उम्मीद है, ठीक वैसे ही जैसे UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए किया था. डावरा ने कहा, तेज विड्रॉल के अलावा, EPFO ​​ने फंड के उपयोग के दायरे का भी विस्तार किया है. सदस्य अब मौजूदा बीमारी प्रावधानों के अलावा आवास, शिक्षा और विवाह के लिए भी धन निकाल सकते हैं. इस बदलाव को संभव बनाने के लिए, EPFO ​​ने एक महत्वपूर्ण डिजिटल चेंज किया है. क्लेम प्रोसेस को सुव्यवस्थित करने के लिए 120 से अधिक डेटाबेस इंटीग्रेट किए गए हैं और 95 फीसदी क्लेम पहले से ही ऑटोमेटिड हैं. इसका उद्देश्य प्रोसेस को और सरल बनाना है, जिससे कागजी कार्रवाई और देरी कम हो.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!