11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025

MS Dhoni के लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं, CSK की प्रैक्टिस छोड़कर जवानों के बीच पहुंचे

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बावजूद MS धोनी लगातार व्यस्त रहते हैं. मगर जब बात देश सेवा में लगे सुरक्षाबल के जवानों से मिलने-जुलने की हो तो वहां धोनी सबकुछ छोड़कर पहुंच जाते हैं क्योंकि देशप्रेम और सेना से लगाव को धोनी खुलकर जाहिर करते हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अक्सर व्यस्त रहते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद वो लगातार किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहते हैं. पिछले कुछ सालों से वो सिर्फ आईपीएल में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में आईपीएल के दौरान तो उनकी व्यस्तता ज्यादा बढ़ जाती है. मगर जब बात देश सेवा में लगे सुरक्षाबलों से मिलने-जुलने की हो तो वहां धोनी सबकुछ छोड़कर पहुंच जाते हैं क्योंकि देशप्रेम और सेना से लगाव को धोनी खुलकर जाहिर करते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है, जहां धोनी प्रैक्टिस बीच में छोड़कर ही CISF के एक कार्यक्रम में पहुंच गए.

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी इस वक्त चेन्नई में ही हैं. यहां उनकी टीम को अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है. ऐसे में इस बड़े मैच की तैयारी के लिए चेन्नई के खिलाड़ी पूरा जोर लगा रहे हैं. मगर जैसे ही उन्हें CISF के एक इवेंट का बुलावा आया, धोनी ने अपनी बिजी प्रैक्टिस सेशन को बीच में ही छोड़कर उस कार्यक्रम का रुख कर दिया.

 

प्रैक्टिस ड्रेस में ही पहुंचे जवानों के बीच

चेन्नई में हुए इस इवेंट से धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वो चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस ड्रेस में दिख रहे हैं. इस इवेंट के दौरान धोनी ने कहा भी कि जब उन्हें CISF की ओर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का न्योता मिला तो उन्होंने कह दिया था कि आईपीएल की व्यस्तता के बीच उन्हें जितना भी वक्त मिलेगा, वो इसमें जरूर शामिल होंगे. धोनी ने बताया कि इसलिए जैसे ही उन्हें वक्त मिला, वो प्रैक्टिस ड्रेस में ही इवेंट में पहुंच गए. धोनी के इस वीडियो और उनके इस जज्बे को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

धोनी पर फैंस की नजरें

जहां तक इस आईपीएल सीजन की बात है तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दमदार शुरुआत की है. अपने पहले ही मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. इस मैच में धोनी बैटिंग के लिए तो उतरे लेकिन उन्हें सिर्फ 2 गेंद खेलने का मौका मिला था. तब तक चेन्नई की जीत पक्की हो गई थी. ऐसे में वो बल्ले से क्या कमाल करते हैं, ये देखने का इंतजार फैंस को है. मगर अपनी विकेटकीपिंग से तो पहले ही धोनी महफिल लूट चुके हैं. एक बार फिर इसे धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है और ऐसे में फैंस मैदान में धोनी के एक-एक पल को देखने का आनंद लेना चाहते हैं.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!