24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Gautam Adani पर फिर संकट! America में Iran से कारोबारी रिश्तों की जांच शुरू, उठे नए सवाल

Gautam Adani पर फिर संकट! America में Iran से कारोबारी रिश्तों की जांच शुरू, उठे नए सवाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

भारतीय अरबपति Gautam Adani एक बार फिर बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। America government की जाँच एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) ने Adani Group के खिलाफ एक नई जांच शुरू की है। आरोप है कि Adani group की कुछ कंपनियों ने Iran से व्यापार कर America sanctions का उल्लंघन किया है।

Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, Gujarat के Mundra Port और Persian Gulf के बीच चलने वाले टैंकरों की गतिविधियां संदेहास्पद थीं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये जहाज उन्हीं तरीकों से चल रहे थे, जो आमतौर पर प्रतिबंधों से बचने के लिए अपनाए जाते हैं।

हालांकि Adani Group ने इन आरोपों से इनकार किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हमने Iran से कोई कारोबार नहीं किया है और न ही हमें US agencies से किसी जांच की जानकारी मिली है।”

ये मामला तब सामने आया है जब पहले ही Adani और उनके भतीजे सागर Adani पर America में घूस देने और निवेशकों को गुमराह करने के आरोप लग चुके हैं। हालांकि, उस केस में भी Adani Group ने आरोपों को “झूठा और बेबुनियाद” बताया था।

गौरतलब है कि America ने Iran से तेल और पेट्रोकेमिकल खरीदने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। किसी भी व्यक्ति या कंपनी को अगर ईरान से व्यापार करते पाया गया, तो उस पर Secondary Sanctions लगाए जा सकते हैं।

अगर Adani Group दोषी पाया जाता है, तो इसका असर उनकी छवि के साथ-साथ उनके वैश्विक व्यापार पर भी पड़ सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई चार्ज फाइल नहीं हुआ है, लेकिन जांच शुरू हो चुकी है।

Gautam Adani India के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं, और ऐसे समय में उन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठे सवाल उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!