हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल Hailey Bieber ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने Instagram पर एक दमदार मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा – “इतनी नफरत की और बातें बनाई, फिर भी कुछ ना कर पाए। मैं भी होती तो जलती।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा – “Retweet!”
Hailey ने ये मैसेज उन लोगों के लिए लिखा है जो सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार निशाना बनाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और स्टोरी में लिखा था – “रो लो, पुल बनाओ और पार कर जाओ।” इसका मतलब साफ था – पिछली बातों को छोड़ो और आगे बढ़ो।
मार्च में भी Hailey ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग झूठी बातें सुनकर किसी के बारे में गलत राय बना लेते हैं। उन्होंने लिखा – “लोग जो सुनते हैं, उसी से सोच बना लेते हैं। ज़्यादातर समय वो गलत होता है।”

Hailey Bieber और उनके पति, मशहूर सिंगर Justin Bieber को अक्सर सेलेब्रिटी अफवाहों का सामना करना पड़ता है। खासकर Justine की एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ को लेकर। कुछ समय पहले एक फर्जी अफवाह उड़ी थी कि Hailey और Selena के बीच फिर से झगड़ा हुआ है। लेकिन Hailey के प्रवक्ता ने साफ कहा कि ये सब एक कंटेंट क्रिएटर की बनाई हुई झूठी कहानी है।
Justine ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था – “अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मुझे भी जलन होती। मैं और Hailey शानदार जिंदगी जी रहे हैं। यही बात सबको चुभ रही है।”
Hailey Bieber और Justine ने 2018 में शादी की थी और अगस्त 2024 में उनके बेटे जैक ब्लूज़ Bieber का जन्म हुआ। तमाम आलोचनाओं के बावजूद, दोनों साथ में मजबूत खड़े हैं।
