27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025

IND vs ENG Trophy नाम विवाद: Sachin Tendulkar का गुस्सा फूटा, बोले- ‘Pataudi की विरासत से मज़ाक मत करो’

IND vs ENG Trophy नाम विवाद: Sachin Tendulkar का गुस्सा फूटा, बोले- ‘Pataudi की विरासत से मज़ाक मत करो’

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India-England Test Series शुरू होने से पहले ही नाम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ‘Pataudi Trophy’ का नाम बदलकर ‘Tendulkar-Anderson Trophy’ करने की योजना जैसे ही सामने आई, क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया। अब खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar ने भी इस पर आपत्ति जताई है।

Sachin ने BCCI और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों से बात कर साफ कहा है कि Pataudi नाम को हटाना इतिहास के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने दोनों बोर्ड से अपील की है कि Trophy का नाम वही रखा जाए, जिससे भारतीय क्रिकेट की विरासत जुड़ी है।

इससे पहले Sunil Gavaskar भी इस फैसले के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। अब सचिन का बयान सामने आते ही विवाद और गरमा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC Chairman Jay Shah ने भी इस मामले में ECB से बातचीत की है और कहा है कि Pataudi Trophy से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दरअसल, इस सीरीज का नाम 2007 में Pataudi Trophy रखा गया था। यह नाम Nawab Iftikhar Ali Khan Pataudi के सम्मान में रखा गया था, जिन्होंने India और England दोनों टीमों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। उनके बेटे मंसूर Ali Khan Pataudi India के सबसे युवा टेस्ट कप्तानों में से एक थे।

इधर, नामकरण Ceremony World Test Championship के फाइनल के बाद होनी थी, लेकिन Ahmedabad में हुए प्लेन क्रैश के कारण इसे टाल दिया गया। अब जब नया नाम सामने आया तो फैंस और पूर्व दिग्गजों ने एक सुर में इसका विरोध शुरू कर दिया।

अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या BCCI और ECB क्रिकेट इतिहास की भावनाओं का सम्मान करेंगे, या विवाद को नजरअंदाज कर नया नाम थोप देंगे?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!