28.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025

Pakistan में घुसकर India का पलटवार: Masood Azhar और Hafiz Saeed के ठिकानों पर कहर बनकर टूटा ‘OPERATION SINDOOR’

Pakistan में घुसकर India का पलटवार: Masood Azhar और Hafiz Saeed के ठिकानों पर कहर बनकर टूटा ‘OPERATION SINDOOR’

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Kashmir के Pahalgam में 22 अप्रैल को हुए खौफनाक आतंकी हमले का जवाब India ने ऐसा दिया कि Pakistan थर्रा उठा। 6 और 7 मई की रात Indian Army ने Pakistan और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया। इस मिशन को नाम दिया गया – OPERATION SINDOOR जो India की शहीदों को श्रद्धांजलि और आतंक के खिलाफ निर्णायक जवाब है।

सूत्रों के मुताबिक, यह हमला मिसाइलों, ड्रोन और सटीक हथियारों से किया गया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख ठिकाने तबाह किए गए। हमला इतनी चुपचाप और सटीक तरीके से हुआ कि दुश्मन को संभलने तक का मौका नहीं मिला। Pakistan की धरती पर बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी गढ़ों को निशाना बनाया गया, जिनमें Hafiz Saeed और Masood Azhar के अड्डे शामिल थे।

इस हमले की पुष्टि खुद Pakistan के ISPR डायरेक्टर जनरल ने की। उन्होंने माना कि बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में भारतीय स्ट्राइक हुई है। वहीं, Pak PM Shehbaz Sharif ने भी पांच ठिकानों पर हमले की बात स्वीकारी। Pakistan की मीडिया तक ने माना कि Masood Azhar का मदरसा बर्बाद हो गया।

India की ओर से यह हमला ना सिर्फ बदला था, बल्कि एक चेतावनी भी – अब अगर भारतियों के माथे से सिंदूर छिना, तो अगला जवाब और भी तेज होगा। Pahalgam हमले में जिन महिलाओं ने अपने पतियों को खोया, उन्हीं के सम्मान में इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

पूरे देश में इस ऑपरेशन की तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर #OPERATION SINDOOR ट्रेंड कर रहा है। भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि अब नया India चुप नहीं बैठेगा, जवाब देगा वो भी दुश्मन की धरती पर घुसकर।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!