44.6 C
Delhi
Friday, May 16, 2025

India को मिला बड़ा मुस्लिम देश का साथ, Pakistan की साज़िशें फेल

India को मिला बड़ा मुस्लिम देश का साथ, Pakistan की साज़िशें फेल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India और Afghanistan के विदेश मंत्रियों के बीच पहली बार खुलकर बातचीत हुई है। India के Foreign Minister S. Jaishankar ने Afghanistan के Foreign Minister Amir Khan Muttaqi से फोन पर बात की। इस बातचीत में दोनों ने India-Pakistan विवाद को लेकर अपने-अपने पक्ष रखे।

India ने Afghanistan की तरफ से Pakistan के झूठे आरोपों को पूरी तरह खारिज किया। Pakistan के मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही थी कि India ने Taliban को Pahalgam आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किया। इस आरोप को Afghan विदेश मंत्री ने भी सिरे से नकार दिया।

22 अप्रैल को Pahalgam में आतंकियों ने हमला किया था। India ने इसके बाद Operation Sindoor चलाकर कई आतंकी शिविर तबाह किए। इसके बाद India ने Pakistan के एयरबेस पर भी हमला किया। ऐसे समय में Afghanistan का India का समर्थन करना भारत के लिए बड़ी कामयाबी है।

Jaishankar ने बातचीत में कहा कि India Afghanistan में एक समावेशी सरकार चाहता है, जिसमें सभी समुदायों को जगह मिले। उन्होंने यह भी कहा कि Afghan जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश या आतंकवादी समूह के खिलाफ नहीं होना चाहिए।

दोनों मंत्रियों ने व्यापार और राजनयिक रिश्तों को और मजबूत करने पर भी बात की। यह बातचीत India और Afghanistan के बीच भरोसे को बढ़ाएगी और Pakistan की साजिशों को नाकाम करेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि Afghanistan का भारत का समर्थन दक्षिण एशिया में India की स्थिति को मजबूत करेगा। इससे Pakistan के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी।

इस वार्ता ने साफ कर दिया है कि भारत अकेला नहीं है। उसे कई देशों का सहयोग मिल रहा है। यह भारत के लिए एक बड़ा राजनीतिक और कूटनीतिक जीत है।

Pakistan की हर चाल पर India और उसके दोस्त साथ मिलकर जवाब दे रहे हैं। आने वाले दिनों में इस रिश्ते का फायदा भारत को सीमा विवाद और आतंकवाद से लड़ने में मिलेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!