India ने Pakistan और POK के अंदर घुसकर बड़ा एक्शन लिया है। Indian Army ने “OPERATION SINDOOR” के तहत 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये हमला रात 1:05 बजे शुरू हुआ और 1:30 बजे तक चला। India की मिसाइलें Pakistan की सीमा के 100 किलोमीटर अंदर तक पहुंचीं।
इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के बड़े कैंप निशाना बने। इन आतंकी ठिकानों में मसूद अजहर और हाफिज सईद के गढ़ भी शामिल हैं। सेना ने बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, सियालकोट, कोटली और भिंबर में आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर और हथियारों के अड्डों पर हमला किया।
यह हमला 22 अप्रैल को Pahalgam में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 25 नागरिक मारे गए थे। भारत सरकार ने कहा कि यह कार्रवाई देश की रक्षा के लिए की गई है और इसे लेकर पहले से खुफिया जानकारी जुटाई गई थी।
सेना ने यह भी साफ किया कि इस स्ट्राइक में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया गया, आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
ऑपरेशन के दौरान Colonel Sophia Qureshi और Wing Commander Vyomika Singh ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैसे इन टारगेट्स को चुना गया और कैसे India ने आतंक के इन ठिकानों को खत्म किया।
India का यह सर्जिकल हमला एक कड़ा संदेश है—अगर हमारे नागरिकों पर हमला हुआ तो जवाब तुरंत और जोरदार मिलेगा। अब आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।