India और Pakistan के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच एक सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं, जिनमें यह दावा किया गया कि India सरकार ने नागरिकों से युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए जरूरी सामान जमा करने का अनुरोध किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह संदेश तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कहा गया था कि लोगों को 50,000 रुपये नकद रखना चाहिए, साथ ही दो महीने के लिए दवाइयां, खाद्य सामग्री, पानी, टॉर्च लाइट और पावर बैंक जैसे जरूरी सामान स्टॉक करने चाहिए।
यह संदेश इंटरनेट पर इतना फैला कि कई लोग इस अफवाह पर विश्वास करने लगे और जरूरी वस्तुएं जमा करने के लिए सक्रिय हो गए। हालांकि, इस खौफनाक अफवाह पर सरकारी संगठन PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने जल्दी से प्रतिक्रिया दी और इसे पूरी तरह से झूठा करार दिया। PIB ने स्पष्ट किया कि सरकार ने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है और यह जानकारी सिर्फ अफवाह है।
An image of an advisory is being shared online, claiming that the Government has urged individuals to take precautionary measures and keep essential items ready at home.#PIBFactCheck
❌ This claim is #FAKE. The government has not issued any such advisory
✅ Beware! Trust… pic.twitter.com/JtEcr8iRge
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 6, 2025
इसकी शुरुआत भारतीय सेना के द्वारा Pakistan और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर की गई ‘Operation Sindoor’ से हुई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन जैसे-जैसे युद्ध की अफवाहें फैलने लगीं, लोगों में डर और घबराहट का माहौल बन गया।
PIB ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सरकारी सूत्रों से ही जानकारी लें और बिना सत्यापन के अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें एक-दूसरे को अफवाहों से बचने और स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से समझने की जरूरत है।
