26.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Israel के हमले से बौखलाया Iran, दिया ‘खून का बदला खून’ का अल्टीमेटम, Missile Test में जंग की दस्तक

Israel के हमले से बौखलाया Iran, दिया 'खून का बदला खून' का अल्टीमेटम, Missile Test में जंग की दस्तक

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Israel की ओर से Iran के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद मध्य पूर्व में युद्ध के हालात बनते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर दुनिया भर में फैली, Iranian army ने Israel को खुली चेतावनी दे दी कि अब वह हर एक हमले का ‘खून का बदला खून’ से जवाब देगा। Iran ने इस हमले को America की शह पर हुआ ‘युद्ध जैसी बर्बरता’ बताया है।

Iranian Army के प्रवक्ता Brigadier General Abolfazl Shekarchi ने सरकारी टीवी पर बयान जारी करते हुए कहा कि इजराइल ने सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले में ईरान के कई military commander और नागरिक मारे गए हैं। Shekarchi ने कहा, “अब हम पूरी तरह तैयार हैं, और दुश्मन को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के Commander in Chief Hussein Salami समेत कई बड़े अफसर मारे गए हैं। इसके अलावा Nuclear scientist Dr. Faridoon Abbasi और General Ghulam Ali Rashid की मौत की खबर भी सामने आ रही है।

दूसरी ओर, इजराइल ने भी संभावित ईरानी जवाबी हमले को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, Iran की तरफ से सैकड़ों ballistic missiles दागे जाने की आशंका जताई जा रही है। Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि लंबे समय तक शेल्टर में रहना पड़ सकता है।

अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या यह टकराव एक और बड़ी जंग का रूप ले लेगा, जिससे पूरा मिडिल ईस्ट जल उठेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!