21.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Pahalgam आतंकी हमले पर गरजे Israel के राजदूत, कहा- डराने वालों को मिलेगा करारा जवाब

Pahalgam आतंकी हमले पर गरजे Israel के राजदूत, कहा- डराने वालों को मिलेगा करारा जवाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया में गुस्सा है। इस बीच India में Israel के राजदूत रेवेन अजार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऐसे अपराधी हमेशा लोगों को डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन India अब और भी ज्यादा ताकत से पलटवार करेगा।

Israeli राजदूत ने कहा कि आतंकियों के तरीके नए हो सकते हैं, लेकिन India का हौसला इससे कमजोर नहीं होगा।बातचीत में उन्होंने कहा, “ऐसे अपराधी हमेशा नए तरीके ढूंढते हैं हमें डराने के लिए। लेकिन मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि India अब और ज्यादा दृढ़ निश्चय के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ेगा।”

Raven Azar ने बताया कि India और Israel के बीच लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ मजबूत सहयोग रहा है, और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “हम India के साथ व्यापक सहयोग करते हैं—खुफिया जानकारी, तकनीक, और तरीके शेयर करते हैं। हम आगे भी मिलकर इस चुनौती से लड़ते रहेंगे।”

उन्होंने साफ किया कि Israel India को कोई सलाह नहीं देगा, क्योंकि India को अपनी सीमाओं की स्थिति की बेहतर समझ है। अजार बोले, “India की सरकार और एजेंसियों को बहुत अच्छी जानकारी है कि सीमा पार क्या हो रहा है और कैसे इससे निपटना है। हम सिर्फ सहयोग करेंगे, सलाह नहीं देंगे।”

इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी बुधवार को Pahalgam हमले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। यह हमला बीते दो दशकों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। NIA Jammu and Kashmir पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

India को मिली अंतरराष्ट्रीय समर्थन की इस लहर के बीच अब सवाल यह है—क्या अब आतंक के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई का वक्त आ गया है?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!