Canada के आम चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। Khalistan supporters और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के प्रमुख Jagmeet Singh को करारी शिकस्त मिली है। Burnaby Central Seat से चुनाव लड़ रहे जगमीत सिंह को लिबरल उम्मीदवार ने हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने न सिर्फ अपनी सीट गंवाई, बल्कि पार्टी की राष्ट्रीय पहचान पर भी संकट खड़ा हो गया है क्योंकि NDP जरूरी 12 सीटें हासिल करने में विफल रही है।
इस हार के बाद Jagmeet Singh ने NDP प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें ज़्यादा सीटें नहीं मिल सकीं, इसका दुख है, लेकिन मैं अपने आंदोलन से निराश नहीं हूं। हमारी पार्टी उम्मीद से भरी है।”
It’s been the honour of my life to lead the NDP, and to represent the people of Burnaby Central.
Congratulations to Prime Minister Carney, and to all the other leaders on a hard-fought campaign.
I know this night is disappointing for New Democrats. 🧵
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) April 29, 2025
वहीं दूसरी ओर, Mark Carney के नेतृत्व में Liberal Party ने चौथी बार सत्ता पर कब्जा जमाया है। Former Prime Minister Justin Trudeau के इस्तीफे के बाद पार्टी की कमान संभालने वाले Carney ने एक कठिन चुनावी माहौल में पार्टी को जीत दिलाकर नया इतिहास रच दिया।
US President Donald Trump के भड़काऊ बयानों ने चुनाव को नया मोड़ दे दिया। Trump ने Canada को ‘अमेरिका का 51वां राज्य’ तक कह डाला और Canada की संप्रभुता पर सवाल उठाए। इससे Canada में राष्ट्रवाद की लहर दौड़ पड़ी, जिसका सीधा फायदा लिबरल पार्टी को मिला।
Mark Carney ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अमेरिका से लगाई गई जवाबी टैरिफ से जो भी रकम वसूली जाएगी, वो पूरी तरह कनाडाई मज़दूरों के हित में खर्च की जाएगी। इस वादे और Trump के हमलों ने लोगों की सोच बदल दी और Liberals को दोबारा सत्ता में ला दिया।
Canada की राजनीति में जहां एक तरफ एक युग खत्म हुआ, वहीं नई राजनीतिक शक्ति ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है।
