फैशन वीक के ग्लैमरस माहौल में जब Janhvi Kapoor रैंप पर उतरीं, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं। उनका कातिलाना अंदाज, स्टाइलिश लुक और कॉन्फिडेंट वॉक ने सबको इंप्रेस किया, लेकिन जिस पल उन्होंने ऑडियंस में बैठी मोना मेहता को गले लगाया, पूरा फोकस उन पर चला गया। Mona Mehta, जो Ambani परिवार की बड़ी समधन हैं, अपनी क्लासिक स्टाइल स्टेटमेंट से शो में छा गईं।
Janhvi इस फैशन वीक में Designer Rahul Mishra के लिए शोस्टॉपर बनीं। ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में उनकी रैंप एंट्री किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। उनके दोनों ओर कैमरा लिए मॉडल्स उनके पीछे चलते दिखे, जैसे पपराजी उन्हें कैप्चर कर रहे हों। गाउन की डीप नेकलाइन, थाई-हाई स्लिट और सिल्वर फ्लोरल एम्बेलिश्मेंट उनके लुक को रॉयल टच दे रहे थे। उन्होंने अपने लुक को ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्लैक हील्स के साथ मिनिमल रखा, जिससे उनकी ड्रेस ही चर्चा का केंद्र बनी रही।
लेकिन जब Janhvi ने ऑडियंस में बैठी मोना मेहता से मुलाकात की, तो असली ट्विस्ट वहीं आ गया। Mona ने क्रीम-बेज शेड की खूबसूरत एम्ब्रॉयडर्ड शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने प्लीटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया था। उनका एलिगेंट अंदाज और ग्रेसफुल लुक देखते ही देखते सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा।
Janhvi की रैंप वॉक को जहां कुछ लोगों ने सराहा, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया। उनके वॉकिंग स्टाइल को सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन मिले। लेकिन Mona Mehta का अंदाज ऐसा था कि वे हर किसी के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन बन गईं। शो में कई ग्लैमरस लुक्स देखने को मिले, लेकिन आखिर में चर्चाओं का बाजीगर वही बनता है, जो क्लास और ग्रेस के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराए – और इस बार ये जीत मोना मेहता के नाम रही।