बॉलीवुड एक्टर और नेता Kamal Haasan एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी फिल्म ‘Thug Life’ अब Karnataka में रिलीज नहीं होगी। वजह बनी उनकी विवादित टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था कि “कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है”। इस बयान से Karnataka में उबाल है और जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
Kamal Haasan ने Karnataka Highcourt में साफ कर दिया है कि वो माफी नहीं मांगेंगे। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने जो भी कहा उसमें माफी मांगने जैसा कुछ नहीं है और जो भी स्पष्टीकरण था, वो लिखित रूप में Karnataka फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) को भेज दिया गया है।
कोर्ट ने भी इस बयान को लेकर कड़ी फटकार लगाई। Highcourt ने कहा कि देश में कई भाषाएं हो सकती हैं, लेकिन देश एक है। Kamal Haasan मशहूर स्टार जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। अदालत ने कहा, “गलतियां हो जाती हैं, पर समझदारी इसमें है कि उन्हें सुधारा जाए। हम किसी की भावनाओं को आहत करने की इजाजत नहीं देंगे।”
KFCC ने पहले ही फिल्म ‘Thug Life’ की रिलीज पर रोक लगा दी है और कहा है कि जब तक Kamal Haasan सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक फिल्म Karnataka में रिलीज नहीं होगी। Karnataka Rakshana Vedike और अन्य Kannada संगठनों ने भी KFCC के फैसले का समर्थन किया है।
Kamal Haasan के बयान ने Karnataka में बवाल मचा दिया है। Highcourt ने अगली सुनवाई 10 जून को तय की है, लेकिन तब तक फिल्म की रिलीज पर ताला लग गया है। Kamal Haasan की ‘Thug Life’ अब उनकी ज़ुबान की ठोकर में फंस गई है।