24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Kareena Kapoor का फैशन धमाका: Lakme Fashion Week में फिर बनी ‘Lakme Girl’

Kareena Kapoor का फैशन धमाका: Lakme Fashion Week में फिर बनी 'Lakme Girl'

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड की फैशन क्वीन Kareena Kapoor Khan ने Lakme Fashion Week के 25 साल पूरे होने के जश्न में अपने स्टनिंग लुक से महफिल लूट ली। Kareena ने रैंप पर चलते हुए अपने फैशन सफर को याद किया, जब उन्होंने साइज जीरो से लेकर प्रेग्नेंसी तक, हर दौर में अपनी शान से रैंप वॉक किया। उनके ग्लैमरस अवतार और दिल से कही गई बातों ने शो में चार चांद लगा दिए।

Kareena ने अपने सफर को याद करते हुए कहा, “मैं जो भी करती हूं, दिल से करती हूं। चाहे साइज जीरो में रैंप पर चलना हो, या Pregnancy में Taimur को पेट में लिए वॉक करना हो, या फिर साइज 10 या 12, मेरे लिए बस दिल मायने रखता है। मेरा दिल हमेशा स्टेज पर रहा, Designer के साथ रहा, और मेरी कॉन्फिडेंस में रहा।” उनके इस बयान ने फैशन और बॉडी positivity को लेकर एक मजबूत संदेश दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakmē (@lakmeindia)

Kareena सालों से Lakme की Brand Ambassador रही हैं और इस इवेंट में उन्होंने अपनी इस साझेदारी को एक बार फिर कन्फर्म किया। उन्होंने कहा, “Lakme परिवार के साथ एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हूं और उम्मीद है कि अपने फेवरेट डिज़ाइनर्स के साथ रैंप पर फिर दिखूंगी।”

इस खास मौके पर Kree ने उन सभी लोगों को सम्मान दिया, जो इस Grand Event के पीछे थे। उन्होंने कहा, “मैं नर्वस हूं, क्योंकि इस कमरे में कई Icons मौजूद हैं। Talented Designers, फैशन स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट्स, हेयर स्टाइलिस्ट्स, कोरियोग्राफर्स और बैकस्टेज की 60 शानदार मॉडल्स—यही असली सितारे हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakmē Fashion Week (@lakmefashionwk)

Kareena अपने लाजवाब ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल, ethnic outfit और गले में स्टेटमेंट नेकलेस उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। इवेंट के बाद उन्होंने Instagram पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज की रात खास थी। Lakme Fashion Week के 25 साल पूरे होने का जश्न और मेरी Lakme Girl के रूप में वापसी। Lakme हमेशा मेरी जर्नी का बड़ा हिस्सा रहा है, और इस ऐतिहासिक मौके पर इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। जब हम साथ आते हैं, तो कुछ आइकॉनिक होता ही है! #OGLakmeGirl #LakmeFashionWeekAt25”

Lakme Fashion Week की इस स्पेशल नाइट में 32 Famous Designers ने अपने आर्काइव कलेक्शन पेश किए और Indian Fashion के सफर को ट्रिब्यूट दिया। इवेंट का समापन एक भव्य गाला नाइट के साथ हुआ, जहां Top Designers ने अपने जबरदस्त क्रिएशंस पेश कर फैशन की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!