19.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Kedarnath हादसे में शहीद पायलट Rajveer को आखिरी सलामी, पत्नी Lieutenant Colonel Deepika ने तस्वीर सीने से लगाकर दी विदाई, फूट-फूट कर रोई

Kedarnath हादसे में शहीद पायलट Rajveer को आखिरी सलामी, पत्नी Lieutenant Colonel Deepika ने तस्वीर सीने से लगाकर दी विदाई, फूट-फूट कर रोई

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Jaipur में मंगलवार का दिन बेहद गमगीन था। Kedarnath Helicopter Crash में शहीद हुए Retired Lieutenant Colonel Rajveer Singh Chauhan का अंतिम संस्कार उनके घर शास्त्री नगर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस अंतिम विदाई में हर आंख नम थी, लेकिन सबसे भावुक पल तब आया जब उनकी पत्नी Lieutenant Colonel Deepika Chauhan पति की तस्वीर को सीने से लगाए हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं।

Deepika Chauhan खुद Indian Army में अधिकारी हैं। उन्होंने पूरे हौसले के साथ अंतिम यात्रा की अगुवाई की, लेकिन जब अंतिम क्षण आया तो उनके आंसू छलक पड़े। ‘राजवीर सिंह अमर रहें’ के नारों के बीच उन्होंने पति को अंतिम सलामी दी। लोगों ने देखा कि कैसे एक बहादुर पत्नी, एक सच्चे सैनिक को दिल से विदा कर रही थी।

Rajveer Singh उन 7 लोगों में शामिल थे जो 15 जून को Uttarakand Kedarnath में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए। वह सेना से रिटायर होने के बाद अक्टूबर 2024 से एक private aviation company में pilot के तौर पर काम कर रहे थे। हादसे वाले दिन वह यात्रियों को लेकर Gaurikund लौट रहे थे, तभी खराब मौसम और कम Visibility की वजह से हेलिकॉप्टर पहाड़ों से टकरा गया और दर्दनाक मौत हो गई।

अंतिम संस्कार के दौरान शहीद की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी हुई थी। Rajveer को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग, पड़ोसी, सेना के अधिकारी और नेता मौजूद थे। राजस्थान सरकार में सैनिक Welfare Minister Rajyavardhan Singh Rathore भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Rajveer Singh की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उनकी अंतिम यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे सैनिक सिर्फ युद्ध में ही नहीं, हर हालात में देश की सेवा करते हैं — चाहे वो सेना में हों या रिटायर होकर नागरिकों की मदद कर रहे हों।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!