23.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

LSG vs MI IPL 2025: नवाबों के शहर में भिड़ेंगे लखनऊ और मुंबई, दूसरी जीत की तलाश में टीमें

LSG vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें जारी सीजन में सिर्फ एक मैच जीत सकी हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

LSG vs MI IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जारी सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करीबी मुकाबले में हराया था। इसके बाद टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। लेकिन तीसरे मैच में पंजाब किंग्स से आठ विकेट से हार गए। वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए थे। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम को पहले मैच में चेन्नई और दूसरे मैच में गुजरात ने हराया था। मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

आकाशदीप की हो सकती है वापसी

रिहैब के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने वाले मध्यम तेज गेंदबाज आकाशदीप ने गुरुवार को कहा कि वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं। आकाशदीप ने कहा “मै पूरी तरह फिट हूं और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने को बेकरार हूं। चोट के कारण मै टीम के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सका हूूं मगर टीम प्रबंधन के सहयोग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करुंगा।”

लखनऊ की पिच रिपोर्ट 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनते हैं, लेकिन यह देखा गया है कि दूसरी पारी में रन बनाना आसान हो जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. लखनऊ की टीम इस मैदान पर अपने पिछले मैच में 170 रन ही बना सकी थी, जिसे पंजाब किंग्स ने बेहद आसानी से चेज़ कर दिया था.

मैच प्रिडिक्शन 

पेपर पर MI की टीम ज्यादा मज़बूत है. हालांकि, लखनऊ के मैच विनर बल्लेबाज मौजूद हैं. बॉलिंग लखनऊ की कमजोर कड़ी है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी दिखा रहा है. फिर भी चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव/आकाश दीप

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर/सत्यनारायण राजू

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!