IPL 2025, LSG vs DC: आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 1 विकेट से हराकर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की पारियों ने पूरा खेल ही पलट दिया। एक वक्त दिल्ली कैपिटल्स की हहालत ये थी कि टीम ने 65 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स की हार में टीम के गेंदबाजों के साथ कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी बड़ा हाथ रहा। पंत (Pant) ने आखिरी ओवर में एक ऐसी गलती कर दी कि पूरा मैच लखनऊ के हाथ से फिसल गया।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत रही बेहद खराब
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने दिल्ली के सामने 210 रनों का टारगेट रखा। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। हाल ये रहा कि दिल्ली ने 6.4 ओवर में 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डीसी की पारी को आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने संभाला।
पंत की गलती ने पलटा मैच
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में एक ऐसी गलती कर दी जिससे ये पूरा मैच ही दिल्ली कैपिटल्स की झोली में चला गया। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि, दिल्ली को आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार थी लखनऊ की ओर से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहबाज अहमद। स्ट्राइक पर मोहित शर्मा थे। इस वक्त शाहबाज ने एक शानदार फ्लाइट गेंद डाली जिसे खेलने में मोहित चूक गए।
Bro ! Pant you lost the match here ! Misses the match stumping ! #LSGvsDC #IPL2025 #RishabhPant #starc #NupurSharma #kunalkamra #HarbhajanSingh #NicholasPooran #asutosh pic.twitter.com/BjzoJN0mQM
— fart cat 🐱 smokimg🚬 (@gajendra87pal) March 24, 2025
कहां चूके ऋषभ पंत?

इस गेंद को खेलने की कोशिश में मोहित ने अपना एक पैर आगे निकाला और वो क्रीज से काफी बाहर आ गए थे। ऐसे में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के पास उन्हें आउट करने का एक शानदार मौका था। लेकिन पंत इस गेंद को पकड़ नहीं पाए और मोहित शर्मा को आसान सा जीवनदान मिल गया। इसके बाद मोहित ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक आशितोष को दे दी। आशुतोष शर्मा ने बिना किसी गलती के अगली गेंद पर एक धमाकेदार छक्का जड़ा और दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से मैच जीता दिया।
