MahaKumbh 2025: महाकुंभ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं. इस दौरान करीब 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
त्रिवेणी के पावन तट पर लगे आस्था के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का हुजूम हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. महाकुंभ के आम दिनों में भी 20 से 30 लाख श्रद्धालु हर दिन त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगा रहें हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका भी महाकुंभ आएंगे. कांग्रेस के दोनों नेता स्नान के बाद शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लेंगे. महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान है. पहला अमृत स्नान हो चुका है, जिसमें साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई.
महाकुंभ की सुरक्षा नभ, जल और धरती तीनों से की जा रही है.
सीएम योगी प्रयागराज आ सकते हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को प्रयागराज आ सकते हैं. पहले दो स्नान पर्व के बाद मेला क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी कुछ कार्यक्रमों में साथ रह सकते हैं.
हनुमान मंदिर में भक्तों की लगी भीड़
कुंभ क्षेत्र में केवल त्रिवेणी स्नान का ही महत्व नहीं है. संगम में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु बड़ी संख्या में बड़े हनुमान जी जिन्हें लेटे हुए हनुमान जी भी कहा जाता है के दर्शन ज़रूर करते हैं. मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. योगी, मोदी की तारीफ़ की है कि मेला बहुत अच्छे से ऑर्गनाइज हुआ है.
