Telangana और Andhra Pradesh पुलिस की साझा कार्रवाई में एक बड़ा आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने धमाके की तैयारी कर रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से जुड़ते दिख रहे हैं। दोनों आरोपियों के पास से बम बनाने का खतरनाक सामान बरामद हुआ है, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) के रूप में हुई है। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद vijayanagaram में छापा मारकर सिराज को हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी के दौरान अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर जैसे खतरनाक केमिकल मिले, जो बम बनाने में इस्तेमाल होते हैं। पूछताछ में सिराज ने Hyderabad में छिपे अपने साथी समीर का नाम उगला, जिसके बाद उसे भी दबोच लिया गया।
पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी देश में किसी बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे। हाल ही में Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट है, और सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्लीपर सेल पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ISIS से जुड़ाव की पुष्टि के संकेत मिले हैं, लेकिन तकनीकी जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है। देश की सुरक्षा एजेंसियां अब इस केस को राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से देख रही हैं। जल्द ही दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।