12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

Turkey में महिलाओं पर भद्दे कमेंट कर फंसे Malik Swashbuckler, गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Turkey में महिलाओं पर भद्दे कमेंट कर फंसे Malik Swashbuckler, गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Turkey में महिलाओं को लेकर भद्दी बातें करना यूट्यूबर Malik SD Khan उर्फ Malik Swashbuckler को भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया, जिसके बाद Türkiye पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला, जिसके चलते उन्होंने अपनी सभी वीडियो डिलीट कर दीं और माफी मांगते हुए दो माफीनामा पोस्ट किए।

दरअसल, Malik Swashbuckler ने अपने व्लॉग्स में Turkey की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कीं। एक वीडियो में तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि क्या वो अपनी टूरिस्ट गाइड के साथ रात में जबरदस्ती करे? इस बयान ने न सिर्फ Türkiye बल्कि India में भी गुस्से की लहर दौड़ा दी। वीडियो में दिखाया गया था कि वो हिंदी में बात कर रहे थे ताकि Turkey की जनता उनकी बात न समझ पाए।

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। भारी विरोध के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट से सारे वीडियो हटा दिए। हालांकि अब उनके अकाउंट फिर से एक्टिव हैं, लेकिन सिर्फ दो पोस्ट बचे हैं—माफी वाले।

अपने इंस्टाग्राम पर Turkey भाषा में उन्होंने लिखा, “मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा किसी को दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। अगर मेरी बातों से किसी को तकलीफ हुई है, तो उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मैं भविष्य में बहुत सावधानी रखूंगा।”

बवाल यहीं खत्म नहीं हुआ। एक और वीडियो में Malik Swashbuckler एक दुकानदार से बदतमीजी करते नजर आए क्योंकि उसने भारतीय झंडा नहीं लगाया था। इस वीडियो ने भारतीय यूजर्स को भी भड़काया और उन्होंने Malik को बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी।

अब Turkey पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और Malik Swashbuckler के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!