22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

पीलीभीत के रिलैक्सो शोरूम में भीषण आग:जूतों का स्टॉक जला, कई किमी दूर तक दिखा धुआं; 4 घंटे से दमकल आग बुझाने में जुटी

शोरूम में जूतों के रूप में रखे रबड़ के भारी स्टॉक की वजह से आग तेजी से फैल गई। इससे फायरफाइटर्स को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

पीलीभीत शहर के सराफा बाजार में स्थित रिलैक्सो शोरूम में आज संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। घटना उस समय हुई जब शोरूम में कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे थे। आग लगते ही कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। शोरूम में जूतों के रूप में रखे रबड़ के भारी स्टॉक की वजह से आग तेजी से फैल गई। इससे फायरफाइटर्स को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आग की लपटें और जलते सामान से निकल रहा धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।

आसपास की दुकानों के व्यापारी भी दहशत में हैं। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दमकल विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

3 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, आसपास जनपद से बुलाई गई गाड़ियां

शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार में स्थित रिलैक्सो के शोरूम में आग लगने के करीब 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है, लगातार भड़क रही आज को शांत करने के लिए बीसलपुर और बरेली के नवाबगंज से भी फायर विभाग ने गाड़ियां मंगाई है इसके साथ ही पड़ोस की दुकान की दीवार काटकर शोरूम के अंदर आग बुझाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!