26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में वांटेड पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा आज भारत लाया जा रहा है। अमेरिका से एक विशेष विमान के जरिए उसे दिल्ली लाया जा रहा है, जो दोपहर तक गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद राणा को NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
अमेरिका से प्रत्यर्पण
तहव्वुर राणा पिछले 5 वर्षों से अमेरिका की जेल में बंद था। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को उसके भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। इसके बाद भारत से गई एक विशेष टीम उसे साथ लेकर लौटी है।
क्या है तहव्वुर राणा पर आरोप?
राणा पर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद करने का आरोप है। हेडली के साथ मिलकर राणा ने भारत में हमलों की साजिश रची। वह ISI और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है। लश्कर-ए-तैयबा को भारत, अमेरिका, UK और संयुक्त राष्ट्र जैसे देशों और संगठनों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।
NIA की तैयारी
एनआईए राणा को आतंकवाद विरोधी अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज केस में गिरफ्तार करेगी और कोर्ट से अधिकतम कस्टडी की मांग करेगी। केस में पहले ही UAPA की धारा 18, 121A, 120B समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
सुरक्षा चाक-चौबंद
हिंडन एयरपोर्ट से लेकर तिहाड़ जेल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तिहाड़ में राणा को हाई रिस्क कैदी के तौर पर रखा जाएगा।
