21.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

Nani की ‘HIT 3’ ने मचाया Box Office पर तहलका, दो दिन में ही कमा लिए 31 करोड़, अब सुपरहिट होना तय

Nani की 'HIT 3' ने मचाया Box Office पर तहलका, दो दिन में ही कमा लिए 31 करोड़, अब सुपरहिट होना तय

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

तेलुगु सुपरस्टार Nani की एक्शन-थ्रिलर फिल्म HIT: The Third Case ने सिनेमाघरों में जबरदस्त दस्तक दी है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में ही Box Office पर 31 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया है। शुरुआती उम्मीदों से भी ज्यादा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब यह फिल्म नानी की सबसे बड़ी HIT फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती नजर आ रही है।

रिलीज के पहले दिन जहां फिल्म ने 21 करोड़ की शानदार ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन भी इसकी पकड़ मजबूत रही और इसने 10 करोड़ का कलेक्शन किया। खास बात यह है कि HIT 3 का मुकाबला Ajay Devgn की Raid 2 और Suriya की रेट्रो से था, लेकिन फिर भी Nani की फिल्म ने अपनी धाक जमाकर सबको चौंका दिया।

फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और दो दिन में ही इसने आधे से ज्यादा रकम वसूल कर ली है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर यह फिल्म और भी बड़ा धमाका करेगी और अपने पूरे बजट को पार करके सुपरहिट साबित होगी।

HIT: The Third Case एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें Nani ने एसपी अर्जुन सरकार का किरदार निभाया है, जो एक खतरनाक सीरियल किलर की तलाश में निकला है। फिल्म की कहानी में जबरदस्त सस्पेंस और एक्शन है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश और ब्रह्माजी जैसे कलाकारों की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को और भी मजबूत बना दिया है।

इस फ्रैंचाइज़ी की यह तीसरी फिल्म है और अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। फिल्म को दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और यह Nani की करियर की सबसे बड़ी BOX Office सक्सेस बनने की ओर बढ़ रही है।

अगर आप भी थ्रिल और एक्शन के शौकीन हैं, तो ‘HIT 3’ को मिस करना नहीं चाहिए

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!