28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

Operation Sindoor के बाद Noida Alert पर, मॉल और स्कूलों में चली मॉक ड्रिल, हर तरफ हड़कंप

Operation Sindoor के बाद Noida Alert पर, मॉल और स्कूलों में चली मॉक ड्रिल, हर तरफ हड़कंप

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

OPERATION SINDOOR के तहत आतंकियों के ठिकानों पर India की बड़ी कार्रवाई के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में Noida में भी पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए मॉल, स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर मॉक ड्रिल की गई।

गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट जारी है। पुलिस ने कई अहम जगहों पर अचानक Mock Drill की। गौड़ सिटी मॉल में जैसे ही सायरन बजा, मॉल की बिजली काट दी गई। वहां मौजूद लोगों को फौरन बाहर निकाला गया। बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम अलर्ट हो गई। कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

सिर्फ मॉल ही नहीं, Noida के स्कूलों में भी खास ड्रिल की गई। सेक्टर-12 के Government Inter College में बच्चों को आग लगने या किसी भी आपात स्थिति में खुद को बचाने के तरीके बताए गए। उन्हें समझाया गया कि ऐसी घटनाओं में घबराना नहीं है, बल्कि समझदारी से काम लेना है।

DCP Central Noida Shakti Awasthi ने बताया, “इस तरह के अभ्यास लोगों को सजग और तैयार रखते हैं। हमारा मकसद है कि हर नागरिक किसी भी संकट में सही फैसला ले सके।”

जिला प्रशासन ने कहा है कि mock drill से आम लोगों की जागरूकता बढ़ती है और साथ ही पुलिस और बचाव दल की तैयारी की भी परीक्षा होती है। आने वाले दिनों में नोएडा के और इलाकों में भी ऐसे अभ्यास किए जाएंगे।

Noida ने दिखा दिया है कि अगर खतरा आया, तो वो हर मोर्चे पर तैयार खड़ा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!