भारत के जबरदस्त “Operation Sindoor” ने Pakistan की नींद उड़ा दी। India ने जब 7 मई की रात आतंकियों पर हमला बोला, तो Pakistan की हालत पतली हो गई। हमले के 45 मिनट के अंदर Saudi Arab के Prince Faisal bin Salman ने Pakistan के Foreign Minister Ishaq Dar को 25 बार फोन कर डाले।
Ishaq Dar ने खुद जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि Saudi Prince ने बार-बार पूछा, “भाई, क्या मैं India के External Affairs Minister S Jaishankar से बात करूं? Pakistan रुकने को तैयार है।” Prince ने यहां तक कहा कि उन्हें पता चला है Pakistan ने US Defense Secretary Marco Rubio से भी बात की है।
इस बातचीत से साफ है कि Pakistan को खुद अपनी तबाही का डर सताने लगा था। India ने Operation Sindoor के तहत Pok और Pakistan में मौजूद आतंकी ठिकानों पर BrahMos missile से हमला किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 100 आतंकियों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद Pakistan ने सीजफायर तोड़ दिया और India पर गोलाबारी शुरू कर दी। जवाब में India ने Pakistan के कई एयरबेस तबाह कर दिए। Rawalpindi का एयरबेस भी India के निशाने पर था। सैटेलाइट इमेज में इस तबाही की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
Ishaq Dar ने ये भी माना कि India के जवाबी हमले के बाद Pakistan ने America और Saudi Arab से मदद मांगी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
यह पूरी घटना दिखाती है कि India अब चुप नहीं बैठता। पहले हमला, फिर बातचीत – यही है नया India।Operation Sindoor ने Pakistan को घुटनों पर ला दिया और पूरी दुनिया देखती रह गई।
