28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

India की Operation Sindoor में Pakistani HQ-9 मिसाइल रक्षा प्रणाली को भारी नुकसान, Pakistani दावे हुए झूठे साबित

India की Operation Sindoor में Pakistani HQ-9 मिसाइल रक्षा प्रणाली को भारी नुकसान, Pakistani दावे हुए झूठे साबित

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India द्वारा ऑपरेशन सिंधूर के तहत Pakistan के भीतर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नष्ट करने के बाद, Pakistan लगातार फर्जी खबरें फैला रहा है। Pakistan के air defense units और HQ-9 मिसाइल लांचर्स को भारी नुकसान होने की खबरें आई हैं, लेकिन Pakistan के दावों की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं।

Pakistan ने अब सोशल मीडिया पर दावा किया है कि Indian army के ड्रोन को मार गिराया गया, लेकिन इस दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, Pakistan ने पुराने वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की है।

India के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इन झूठे दावों को खारिज किया है। PIB ने बताया कि Pakistan ने अमृतसर में एक सैन्य अड्डे पर हमला करने का दावा किया, लेकिन यह वीडियो पुराना था और इसका India-Pakistan की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं था।

Pakistan ने यह भी दावा किया था कि Pakistan Army ने भारतीय राफेल जेट को बहावलपुर में मार गिराया, लेकिन PIB ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि यह तस्वीर 2021 में मोगा में हुए MiG-21 क्रैश की थी।

Pakistan के Defence Minister Khawaja Asif ने भी एक टीवी चैनल पर कहा कि Pakistan ने पांच भारतीय जेट्स को मार गिराया, लेकिन जब उनसे इसका सबूत मांगा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “यह सब सोशल मीडिया पर है।”

Pakistan के झूठे दावे अब दुनिया भर में उजागर हो रहे हैं और India ने इस तरह की गलत जानकारी से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!