Maharashtra की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। जब Deputy CM Eknath Shinde से पूछा गया कि क्या Uddhav Thackeray और Raj Thackeray फिर से साथ आ सकते हैं, तो वो भड़क उठे। उन्होंने पत्रकार से साफ कहा, “सरकार के कामों की बात करो, ये नहीं!”
Shinde की नाराजगी पर Shivsena (UBT) के नेता Sanjay Raut ने तंज कसते हुए कहा, “अगर ठाकरे भाई साथ आए तो पेट में मरोड़ तो होगी ही। BJP और Shinde गुट की चिंता बढ़ना तय है।”
दरअसल, हाल ही में Raj Thackeray ने कहा था कि उन्हें उद्धव के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं। बस सवाल ये है कि क्या Uddhav तैयार होंगे? जवाब में Uddhav Thackeray ने भी कहा कि वो Maharashtra के हित में पुरानी लड़ाइयां भूलने को तैयार हैं।
इन बयानों से अटकलें तेज हो गईं कि दो दशकों बाद Thackeray बंधु फिर एक हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो ये NDA और Shinde गुट के लिए बड़ा झटका होगा।
BJP नेता Devendra Fadnavis ने कहा, “अगर वो साथ आते हैं, तो हमें खुशी होगी।” लेकिन राउत ने जवाब दिया, “BJP की ये खुशी सिर्फ दिखावा है।”
गौरतलब है कि Eknath Shinde ने 2022 में Uddhav Thackeray की Shivsena तोड़कर BJP के साथ सरकार बनाई थी। वहीं Raj Thackeray 2006 में पार्टी छोड़ चुके हैं और मनसे बनाई थी। अब दोनों Thackeray भाई फिर से एक होने की बात कर रहे हैं।
सवाल ये है – क्या ये सियासी समीकरण फिर से बदलेंगे? क्या Thackeray परिवार फिर एक होगा? या ये सिर्फ बातें हैं? लेकिन फिलहाल एक बात तय है – Maharashtra की राजनीति में तूफान आ चुका है।