CBSE ने तैयारी की शुरू
CBSE द्वारा नए पैटर्न के रिजल्ट की स्टडी के बाद इसे लागू किया जा सकता है और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड हमेशा से ही सीबीएसई की तरह ही परीक्षाएं आयोजित करता रहा है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे लागू होगी ये योजना
उन्होंने कहा, “CBSE द्वारा अच्छा कदम उठाया गया है। ऐसे में हमारे यहां भी यही सिस्टम फॉलो किया जा सकता है। यह शुरुआती चरण है। पूरी योजना का विस्तृत रिव्यू किया जाएगा। जो भी परेशानी आएगी उसे दूर किया जाएगा।”
बच्चों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने की है कोशिश
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, बच्चों के ऊपर काफी ज्यादा दबाव होता है, जिस वजह से वो परीक्षा की बेहतर तैयारी नहीं कर पाते हैं। साथ ही स्कूल भी इस मामले में लचीलापन रखते हैं। ऐसे में पूरी योजना का रिव्यू किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे बिना किसी पर निर्भर हुए ठोस परिणाम दे सके।