36.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

S. Jaishankar ने सराही ‘The Diplomat’, Israel में खास स्क्रीनिंग पर मचा धमाल

S. Jaishankar ने सराही 'The Diplomat', Israel में खास स्क्रीनिंग पर मचा धमाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India के Foreign Minister S. Jaishankar ने Israel में ‘The Diplomat’ की विशेष स्क्रीनिंग को सराहा, जहां इसे चुनिंदा दर्शकों और राजनयिकों के लिए दिखाया गया। इस मौके पर Israel के विदेश मंत्री गिदोन सार भी मौजूद रहे।

Jaishankar ने वीडियो संदेश में कहा, “यह फिल्म कूटनीति से जुड़े लोगों को जरूर पसंद आएगी। यह हमें याद दिलाती है कि हर स्थिति के लिए कोई तय नियम नहीं होते। हमें हर दिन कुछ नया सीखना पड़ता है।”

गौरतलब है कि यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें Jaishankar खुद शामिल रहे हैं। उन्होंने फिल्म की सच्चाई को स्वीकारते हुए कहा, “इस मामले से मैं खुद जुड़ा रहा हूं, इसलिए मेरी इसमें एक अंदरूनी नजरिया है।”

फिल्म में John Abraham मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने इसे प्रोड्यूस भी किया है। Jaishankar ने John के प्रयासों की सराहना की और साथ ही India के वर्तमान Israel राजदूत JP Singh को भी बधाई दी, जिनका किरदार फिल्म में दिखाया गया है।

‘The Diplomat’ एक रोमांचक थ्रिलर बताई जा रही है, जो कूटनीति की पेचीदगियों और अनदेखी कहानियों को उजागर करती है। इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘आर्गो’ से की जा रही है।

फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई और इसे टी-सीरीज़, जेए एंटरटेनमेंट, वकाऊ फिल्म्स और फॉर्च्यून पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। Jaishankar ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों को एक नया अनुभव देगी और कूटनीति की दुनिया को करीब से समझने का मौका देगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!