16.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

India में ही रहेगी Seema Haider? बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र ने मचाया बवाल, वकील का बड़ा दावा

India में ही रहेगी Seema Haider? बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र ने मचाया बवाल, वकील का बड़ा दावा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pahalgam हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया। इस बीच Seema Haider को लेकर फिर से बवाल मच गया है। सवाल उठ रहा है – क्या Seema को अब India छोड़ना होगा?

अब Seema Haider के वकील एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि सीमा की बेटी का जन्म India में हुआ है और उसे UP सरकार ने जन्म प्रमाणपत्र भी दे दिया है। इस बच्ची का नाम ‘Bharti’ रखा गया है, जिसका मतलब होता है – मीरा।

वकील का कहना है कि अब बच्ची India की नागरिक है और इस वजह से Seema को वापस Pakistan नहीं भेजा जा सकता।

उन्होंने ये भी कहा कि Seema ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। फिर Nepal के रास्ते India आई और यहां Sachin Meena से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की।

Seema Haider का कहना है कि वह अब भारतीय बनकर रहना चाहती है। उसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग Seema को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ उसके समर्थन में बोल रहे हैं।

Seema Haider के पहले पति ने Pakistan से कई वीडियो भेजकर उसे गालियां दी हैं। लेकिन Seema का दावा है कि वह अब Sachin के साथ खुश है और यहीं रहना चाहती है।

मई 2023 में सीमा चार बच्चों के साथ Nepal के रास्ते India आई थी। तब से वह Noida में रह रही है। अब जब उसकी बेटी को भारतीय नागरिकता मिल गई है, तो ये मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

सरकार क्या फैसला लेगी, ये अभी साफ नहीं है। लेकिन Seema Haider की बच्ची का भारतीय होना इस पूरे मुद्दे को नया मोड़ दे चुका है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!