11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025

नहीं चला ‘सिकंदर’ का मुकद्दर, सलमान खान की फिल्म की धीमी शुरुआत

सलमान-रश्मिका की सिकंदर का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है। 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आई।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

ईद के मौके पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। जिस तरह से रिव्यू मिल रहे हैं लोग इसे ईद का तोहफा कम और टॉर्चर ज्यादा बता रहे हैं। सिकंदर की कहानी जहां सुस्त बताई जा रही है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में एंटरटेनमेंट की काफी कमी है। फिल्म को मिल रहे मिक्स रिव्यू के बीच सिकंदर का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि पहले दिन कैसा रहा फिल्म का हाल…?

सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज है। इसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस सलमान के फैंस लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार में थे, लेकिन मूवी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। सिकंदर देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू देते नजर आ रहे हैं, जहां नेगिटिव रिव्यूज की भरमार है।

पहले दिन सिकंदर ने की इतनी कमाई

इस बीच सलमान-रश्मिका की सिकंदर का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आई। 200 करोड़ के बड़े बजट में सिकंदर पहले दिन 26 करोड़ की कमाई करती नजर आई।

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिकंदर ने 26 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। ये शुरुआती आंकड़े हैं। ऑफशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

जिस तरह से फिल्म को लेकर हाईप बना हुआ था और ईद के मौके पर सलमान की फिल्में अच्छा परफॉर्म करती हैं, उस हिसाब से ‘सिकंदर’ की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। ये अपनी लागत का केवल 13 फीसदी ही पहले दिन वसूल पाई है। उम्मीद जताई जा रही थी कि सिकंदर 45-50 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

विक्की कौशल की छावा को नहीं छोड़ पाई पीछे

सलमान खान की सिकंदर विक्की कौशल की फिल्म को भी पछाड़ने में भी सफल नहीं हुआ। 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की की छावा ने 31 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थीं।

सलमान की टॉप 5 ओपनर में भी नहीं बना पाई जगह

सलमान की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर टाइगर 3 (43 करोड़) रही है। इसके भारत (42.30 करोड़), प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़), सुल्तान (36.54 करोड़) और टाइगर ज़िंदा है (₹34.10 करोड़) हैं। सिकंदर सलमान की टॉप 5 ओपनर की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि आज ईद की छुट्टी है। ऐसे में मेकर्स को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीदें होगीं।

सोशल मीडिया पर जिस तरह से सिकंदर को रिव्यूज मिल रहे हैं, उससे भी कमाई पर असर पड़ने के आसार हैं। फिल्म की कहानी लोगों को खास पसंद नहीं आ रही। वहीं, ‘सिकंदर’ की हीरोइन रश्मिका मंदाना जो उनसे 31 साल छोटी हैं। फैंस को सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!