22 अप्रैल को Pahalgam में हुए खौफनाक हमले के बाद पहली बार India-Pak बॉर्डर पर एक रात बिना गोलीबारी के बीती है। ये वही Pakistan है जो हर रात फायरिंग करता था, लेकिन 11 से 12 मई की रात कुछ अलग थी। भारतीय सेना ने बताया कि इस बार सीमा पर कोई हलचल नहीं हुई। न गोली चली, न ड्रोन आया और न ही किसी तरह की घुसपैठ की कोशिश हुई।
इससे पहले Pakistan ने 10 मई को India से ceasefire समझौता किया था। मगर उसकी चालबाज़ी तीन घंटे में ही सामने आ गई। उसने कई शहरों पर ड्रोन से हमला किया। India ने भी जवाबी हमला किया और सारे ड्रोन को गिरा दिया। इसके बाद बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया था।
7 से 10 मई तक Pakistan ने कई बार फायरिंग की, लेकिन भारतीय जवानों ने हर बार डटकर मुकाबला किया। Pakistan ने India के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन एक भी कोशिश कामयाब नहीं हुई। उल्टा India ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया।
India ने 6 और 7 मई की रात को ‘Operation Sindoor’ चलाया। इस मिशन में Indian Air Force ने Pakistan के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बौखला गया और लगातार हमले करने लगा।
लेकिन अब अचानक सीमा पर शांति छा गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि Pakistan चुप है। लोग पूछ रहे हैं – क्या ये डर है? या फिर तूफान से पहले की खामोशी?
भारतीय सेना अलर्ट है और हर स्थिति से निपटने को तैयार है। बॉर्डर पर शांति है, लेकिन सन्नाटा बहुत कुछ कह रहा है। देश की नजरें अब Pakistan की अगली चाल पर टिकी हैं।