बॉलीवुड एक्ट्रेस Sridevi की छोटी बेटी और ‘Naadaaniya’ फेम Khushi Kapoor इन दिनों छुट्टियां मनाने स्पेन के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट Ibiza में हैं। Khushi ने अपनी ताज़ा बीच फोटोज़ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। Instagram पर पोस्ट किए गए इस फोटो डंप में उनके साथ उनके खास दोस्त और इंटरनेट सेंसेशन Orry यानी Orhan Awatramani भी नजर आए।
पहली ही तस्वीर में Khushi Kapoor ने फ्लोरल बिकिनी में बीच पर बैठकर कमाल का पोज़ दिया है। इसके बाद की फोटोज़ में नीले समंदर, साफ आसमान और धूप में नहाई Khushi की झलक मिलती है। उन्होंने ऑफ-शोल्डर ड्रेस में भी दिल जीतने वाली फोटो शेयर की है। खूबसूरत नेल आर्ट, समंदर के किनारे की चट्टानें और सूरज की रोशनी में ली गईं तस्वीरें इस ट्रिप को एकदम फिल्मी बना रही हैं।
पोस्ट के आखिरी में एक सेल्फी है जिसमें Khushi और Orry साथ में मुस्कुरा रहे हैं। ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
Khushi की बहन Janhvi Kapoor ने कमेंट किया, “I miss you’ll.” वहीं Shanaya Kapoor ने लिखा, “Beauty, miss u.” Orry ने भी मजाकिया अंदाज़ में कहा, “I aspire to be this pretty.” फैंस ने दिल और फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो Khushi Kapoor आखिरी बार Netflix फिल्म ‘Naadaaniya’ में नजर आई थीं। इस फिल्म से इब्राहिम अली खान ने भी डेब्यू किया था।
फिलहाल Khushi की ये हॉलिडे फोटोज़ इंटरनेट पर छाई हुई हैं और उनके ग्लैमरस लुक्स पर फैंस फिदा हैं।
