Bennett University में सोमवार रात माहौल अचानक गरम हो गया, जब सैकड़ों छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि “भारत-पाक के तनाव के बीच घर लौटना हमारी मजबूरी है, परीक्षा नहीं”
छात्रों ने साफ कहा कि मौजूदा हालात में परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है। सीमा पर तनाव है, देश में बेचैनी है और ऐसे समय में परीक्षा देना किसी सजा से कम नहीं। छात्रों ने मांग की है कि या तो परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए या फिर टाल दी जाए।
रातभर चले इस प्रदर्शन में छात्रों ने नारेबाज़ी की, बैनर लहराए और Bennett University प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जब हालात काबू से बाहर होते दिखे तो पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
View this post on Instagram
छात्रों ने बताया कि कोविड काल में जब हालात खराब थे तब भी ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी, तो अब क्यों नहीं? छात्रों का कहना है कि उनके घर वाले लगातार फोन कर रहे हैं, परेशान हैं और चाहते हैं कि वे तुरंत घर लौटें।
छात्रों ने Bennett University प्रशासन पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। कहा कि न तो कोई नोटिस आया, न कोई मीटिंग हुई, बस परीक्षा का टाइमटेबल भेज दिया गया। इससे छात्रों में ग़ुस्सा और डर दोनों बढ़ गया।
अब छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई फैसला नहीं लिया, तो अगला प्रदर्शन Bennett University गेट के बाहर होगा और ये शांतिपूर्ण नहीं होगा। छात्रों का कहना है – “हमारी जान की कीमत समझो, परीक्षा बाद में भी हो सकती है”
