33.1 C
Delhi
Wednesday, May 7, 2025

IPL Highlights 2025 में रन बरसाए Sunrisers! Ishaan-Head की धुआंधार बैटिंग, Kavya Maran का रिएक्शन वायरल

IPL Highlights 2025 में रन बरसाए Sunrisers! Ishaan-Head की धुआंधार बैटिंग, Kavya Maran का रिएक्शन वायरल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ऐसा बल्लेबाजी तूफान खड़ा किया कि क्रिकेट फैंस दंग रह गए! SRH ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन ठोक डाले, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया। इस धमाकेदार मैच में Ishaan Kishan और Travis Head की ताबड़तोड़ बैटिंग ने राजस्थान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

Ishaan Kishan ने सिर्फ 58 गेंदों पर 106 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, Travis Head ने मैदान पर ऐसा गदर मचाया कि राजस्थान के गेंदबाजों के होश उड़ गए! उन्होंने महज 31 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

सबसे बड़ी तबाही तो पांचवें ओवर में आई, जब Head ने जोफ्रा आर्चर को निशाने पर लेते हुए 23 रन ठोक दिए! उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी को देख स्टेडियम में मौजूद SRH की मालकिन Kavya Maran खुशी से झूम उठीं। Kavya का यह जबरदस्त रिएक्शन सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, और फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “Head की बैटिंग देख Kavya का चेहरा खिल उठा, SRH की टीम इस बार ट्रॉफी लूटने आई है!” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “जोफ्रा की गेंदों पर ऐसा अत्याचार, हेड ने तो बवाल मचा दिया!”

SRH की इस ऐतिहासिक पारी ने IPL 2025 को अभी से यादगार बना दिया है। अब देखना यह है कि Rajasthan Royals इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में सफल हो पाती है या नहीं!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!