27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025

Tamannaah Bhatia का देसी तड़का! सिंदूरी अनारकली में ढाया कहर, फैंस बोले – उफ्फ तेरी अदा!

Tamannaah Bhatia का देसी तड़का! सिंदूरी अनारकली में ढाया कहर, फैंस बोले – उफ्फ तेरी अदा!

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड की ग्लैम डॉल Tamannaah Bhatia ने एक बार फिर अपने देसी लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी है! अपनी आने वाली फिल्म Odela 2 के प्रमोशन के लिए Tamannaah ने जो लाल रंग का अनारकली सूट पहना, उसे देखकर फैंस और सेलेब्स दोनों के दिल मचल उठे।

Tamannaah ने इंस्टाग्राम पर ये लुक शेयर किया और लिखा – “शक्ति का रंग।” बस फिर क्या था, Priyanka Chopra, भूमि पेडनेकर, सोनम बाजवा जैसी हस्तियों ने तारीफों की बौछार कर दी। एक फैन ने तो कमेंट कर दिया – “तू ही असली शेरनी है!”

इस रेड अवतार में Tamannaah ने पहना था भारी कढ़ाई वाला अनारकली सूट, जिसके साथ मैचिंग गरारा और ऑर्गेंज़ा दुपट्टा था। लुक को पूरा किया चांदी के झुमकों, बड़े कड़ों और माथे की लाल-पीली बिंदी ने। बालों में गुलाब के फूल और मेकअप में गुलाबी चमक ने इस लुक को बना दिया एकदम परियों जैसा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

Tamannaah का ये आउटफिट ब्रांड ‘Torani’ से था, जो ट्रेडिशनल हैंडवर्क के लिए मशहूर है। फोटोज में तमन्ना इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि पोस्ट के नीचे सिर्फ दिल ही दिल दिख रहे थे।

Odela 2 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें तमन्ना के साथ नजर आएंगे हेबह पटेल और वसिष्ठ N. Simha। साथ ही, वो डायना पेंटी के साथ फिल्म डेरिंग पार्टनर्स में भी दिखेंगी।

Tamannaah का ये अंदाज़ एक बार फिर साबित करता है कि वो ना सिर्फ ग्लैमर क्वीन हैं, बल्कि देसी लुक की रानी भी हैं। फैंस तो पहले से ही कह रहे हैं – “तमन्ना जहां, ट्रेंड वहीं”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!