India के सबसे बड़े उद्योगपति Mukesh Ambani के दोनों बेटे, Akash Ambani और Anant Ambani, अब खुद एक नई मिसाल बन चुके हैं। जी हां, कम उम्र में ही उन्होंने इतनी संपत्ति कमा ली है कि बड़े-बड़े दिग्गज भी पीछे छूट गए हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Akash और Anant Ambani की total net worth 3.59 लाख करोड़ रुपये है, जो उन्हें देश के सबसे अमीर शख्सों की सूची में टॉप पर पहुंचाती है।
360 वन वेल्थ और क्रिसिल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि India में कुल 2,013 ऐसे लोग हैं, जिनकी संपत्ति 500 करोड़ रुपये से अधिक है। लेकिन इनमें सबसे ऊपर नाम है Reliance Industries के उत्तराधिकारी Akash और Anant Ambani का। यह रिपोर्ट दिखाती है कि कैसे अगली पीढ़ी के कारोबारी अब पूरी ताकत के साथ देश की आर्थिक रफ्तार को आगे बढ़ा रहे हैं।
Mumbai, जो देश की आर्थिक राजधानी मानी जाती है, इस लिस्ट में सबसे आगे है। यहां रहने वाले 577 लोग देश के सबसे अमीर लोगों में गिने गए हैं। Delhi, Bengaluru और Ahmedabad भी इस रेस में पीछे नहीं हैं, लेकिन Mumabi की बादशाहत बरकरार है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस रिपोर्ट में 40 साल से कम उम्र के 143 युवा भी शामिल हैं, जिन्होंने digital business और New technology के जरिए अरबों की दौलत कमा ली। भारतपे के Co-founder Shashwat Nakrani मात्र 27 साल की उम्र में इस लिस्ट में एंट्री करने वाले सबसे कम उम्र के शख्स हैं।
महिलाओं की बात करें तो Isha Ambani सबसे अमीर महिला के तौर पर उभरी हैं। रिपोर्ट बताती है कि देश की कुल संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी भी लगातार बढ़ रही है, जो अब 24% तक पहुंच गई है।
इस रिपोर्ट ने एक बात तो साफ कर दी — अगली पीढ़ी न सिर्फ तैयार है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में धूम मचाने के लिए पूरी रफ्तार में भी है।
