America के Former President Donald Trump ने Apple Company के CEO Tim Cook को लेकर बड़ा बयान दिया है। Trump ने कहा है कि उन्होंने Tim Cook से साफ-साफ कह दिया है कि India में iPhone की फैक्ट्रियां नहीं लगनी चाहिए।
Trump का कहना है कि India में इतनी सारी production units लगाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि Apple India में बहुत तेज़ी से फैक्ट्रियां बना रहा है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Trump जब कतर के दौरे पर थे, तब उन्होंने यह बात Tim Cook से बातचीत में कही।
Trump ने कहा कि India एक बड़ा देश है, लेकिन वहां American products को बेचना बहुत मुश्किल है। ऐसे में वहां iPhone बनाना समझदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि India बार-बार व्यापार समझौते (ट्रेड डील) की बात करता है, लेकिन America को उस तरह से फायदा नहीं मिलता।
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि Apple America में ही फैक्ट्रियां लगाए ताकि हमारे लोगों को काम मिले।”
दरअसल, Corona के समय जब China में लॉकडाउन हुआ था, तब Apple की सप्लाई चेन रुक गई थी। उसी समय से Apple ने चीन के बाहर प्रोडक्शन करने की योजना बनाई थी।
इसके बाद Apple ने India में भी iPhone बनाना शुरू किया। South India में foxconn नाम की कंपनी Apple के लिए iPhone बना रही है।
लेकिन अब Trump के बयान से Apple की India वाली योजना पर असर पड़ सकता है।
क्या Apple अब India में अपने प्रोडक्शन प्लान को रोकेगा? या America में फैक्ट्रियां लगाकर Trump की बात मानेगा? यह आने वाले समय में पता चलेगा।
फिलहाल, technology और व्यापार जगत में Trump के इस बयान ने हलचल मचा दी है।