28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

Turkey Drone से हमला कर India को दी खुली चुनौती! Pakistan की साज़िश बेनकाब

Turkey Drone से हमला कर India को दी खुली चुनौती! Pakistan की साज़िश बेनकाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India-Pakistan के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। 8 मई की रात Pakistan ने India के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए Turkey में बने ‘Assisguard Songar’ Drone का इस्तेमाल किया। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चौंकाने वाली जानकारी को सार्वजनिक किया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इन Drone हमलों का मकसद India के सुरक्षा ढांचे की जासूसी करना और उसे नुकसान पहुंचाना था। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन Drone का इस्तेमाल किया गया, वो हाई-टेक निगरानी और सटीक हमलों के लिए बनाए गए थे। इनका मलबा भारत की सीमा के भीतर से बरामद किया गया है, जिससे साफ होता है कि Pakistan ने सीधी साजिश रची थी।

Wing Commander Vyomika Singh ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 और 9 मई की रात को Pakistan की तरफ से बार-बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया गया। इन कोशिशों का मकसद India के सैन्य ठिकानों को Drone और Missile से टारगेट करना था। उन्होंने ये भी बताया कि Pakistan की सेना ने LOC पर भारी कैलिबर हथियारों से फायरिंग भी की, जो सीधे युद्ध के संकेत दे रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है बल्कि Turkey के ड्रोन इस्तेमाल कर वह दूसरे देशों को भी इस टकराव में खींचना चाहता है। India ने इन हमलों का सख्त जवाब देने की तैयारी कर ली है और एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे पश्चिमी सीमांत पर अलर्ट पर रखा गया है।

देशभर में इन हमलों को लेकर गुस्सा है और लोग सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर Pakistan ने फिर ऐसी हरकत की, तो जवाब पहले से भी ज्यादा ताकतवर होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!