देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea Ltd के शेयर में आज फिर तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 4% से ज्यादा बढ़कर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में यह शेयर लगभग 14% से ज्यादा बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों में उत्साह बना हुआ है।
हालांकि, 24 जून को कंपनी ने मीडिया में आई खबरों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि सरकार Vodafone Idea के 84,000 करोड़ रुपये के बकाए पर राहत देने पर विचार कर रही है। कंपनी ने साफ किया कि सरकार की तरफ से उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। बावजूद इसके, शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
आज की तेजी के पीछे भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:01 बजे तक लगभग 3.31 करोड़ शेयर ट्रेड हो चुके थे।
10:31 बजे तक NSE पर कंपनी का शेयर 4.01% यानी 0.29 रुपये बढ़कर 7.53 रुपये पर पहुंच गया, वहीं BSE पर शेयर 3.72% यानी 0.27 रुपये चढ़कर 7.52 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
अगर लंबी अवधि में देखें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर 14.79% बढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में 8% से अधिक और पिछले छह महीने में लगभग स्थिर रहा है। सालाना आधार पर शेयर ने पिछले एक साल में 59% का नुकसान दिया है, लेकिन तीन और पांच साल के मुकाबले में शेयर ने क्रमशः 15% और 27% की बढ़त बनाई है।
इस तरह, Vodafone Idea के शेयर में हालिया तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
